Home Remedies To Remove Dark Circles Under Eyes India: 7 दिनों के अंदर आंखों के नीचे काले घेरे कैसे दूर करे आगे पूरा पढ़िए 2026
Introduction
Home Remedies To Remove Dark Circles Under Eyes India: आज की तेज जिंदगी में सभी के आंखों के नीचे काले घेरे होना एक आम बात बन गई है लग भग सभी को यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल, ज्यादा देर तक लैपटॉप चलाना, नींद की कमी, तनाव होना, गलत खाने पीने की वजह से, dehydration ( पानी की कमी होना या दिन में 2 लीटर से कम पानी पीना) इसके चलने बहुत लोग महंगी महंगी क्रीम लगाते है, बहुत महंगे ट्रीटमेंट लेते है, इसके साथ उनको इन सब के साइड इफेक्ट्स भी देखने पड़ते है
अगर आप जाना चाहते है, Home Remedies To Remove Dark Circles Under Eyes India, यह ब्लॉग आपके लिए है, इस पोस्ट में बताया गया 100% नेचुरली, सुरक्षित और आप इसको घर पर कर सकते है
Dark Circles क्या होता है?
डार्क सर्कल्स आंखों के नीचे होने वाले काले और नीले रंग के घेरे होते है, यह घेरे आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास दोनों को प्रभावित बहुत करता है
Dark Circles होने के मुख्य कारण?
नींद की कमी:-
7- 8 घंटे के नींद न लेने की वजह से आंखों के नीचे होने होना ब्लड संचार कम हो जाता है , जिससे काले घेरे बन जाते है
ज्यादा स्क्रीन टाइम:-
ज्यादा मोबाइल और ज्यादा देर तक लैपटॉप चलने की वजह से, आंखों की नसों पर बहुत असर पड़ता है
पानी की कमी:-
काम पानी की वजह से dehydration हो जाता है
गलत खाना पीना:-
Iron और विटामिन की कमी वाले खाना खाने से डार्क सर्कल होते है
How to Remove Dark Circles Under Eyes Naturally In One Week, Home Remedies To Remove Dark Circles Under Eyes India
ठंडे खीरे का इस्तेमाल:- ठंडे खीरे से आंखों की सूजन और कालेपन को दूर करता है
कैसे करे:-
खीरे को गोल आकर में काटे
10- 15 मिनट आंखों पर रखे
दिन में 1- 2 बार करे
फायदा:- आंखों को ठंडक मिलती है और कालेपन को दूर करते है
गुलाब जल( Rose Water):- गुलाब जल आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
कैसे करे:-
कॉटन को गुलाब जल में डाले और भिगोए
अपनी आंखों पे रखे
फायदा:- त्वचा को रिफ्रेश करता है अच्छे से और चेहरे की रंगत को निखरता है
एलोवेरा जेल:- एलोवेरा जेल चेहरा की स्किन को रिपर करता है फिर से ठीक करने में मदद करता है
कैसे करे:-
सोने से पहले आंखों के नीचे हल्की मसाज करे
और रात भर लगा कर रहने दे
फायदा:- 7 दिनों के अंदर आंखों के नीचे से काले घेरे को साफ करना काफी मदद कार हो सकता है, अच्छा रिजल्ट मिल जाएगा आपको
ठंडे टी बैग ( Green Tea and Black Tea) :-
Tea Bag में एंटीऑक्सीडेंट स्किन को बहुत फायदा मिलते है
कैसे करे:-
टी बैग ठंडे करके अपनी आंखों पे रखे
15 मिनट तक
फायदा:- ब्लड सर्कुलेशन में फायदा होता है बहुत
बादाम का तेल + विटामिन E
यह कॉम्बिनेशन जो होता है बहुत काम का होता है
कैसे करे:-
रोज रात में हल्की मालिश करे
फायदे:- त्वचा को बहुत फायदा मिलता है और सभी चेहरे के कालेपन को दूर करता है
7 Days Natural Routine ( One Week Plan )
Day 1-3
- जितना नींद ले 7- 8 घंटा पूरी
- खैरा + गुलाब जल का प्रयोग करे
- 2- 3 L पानी पूरे दिन के अंदर पिए
Day 4-7
- एलोवेरा जेल
- बादाम के तेल की मसाज करना है
- टी बैग का इस्तेमाल करना है
Day 7 में जरूर फ्रैंक पड़ेगा
Diet Tips to Remove Dark Circles Naturally
डाइट में क्या शामिल करे:-
- हरी सब्जियां
- फल ( संतरा, पपीता)
- Nuts aur बीज
- दूध और दही
क्या न खाए ?