Nipah virus West Bengal suspected cases today, जानिए क्यों फैल रही है खबर इसके बारे में

Nipah Virus West Bengal Suspected Cases Today: क्या पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ रहा है?

Nipah Virus West Bengal Suspected Cases Today: आजकल जब कोई नई बीमारी या वायरस का नाम सामने आता है लोगों का मन में डर और सवाल दोनों पैदा हो जाते हैं कि पिछले कुछ दिन से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक शब्द से सर्च किया जा रहा है “Nipah Virus West Bengal Suspected Cases Today” लोगों का यह जानना है कि क्या सच में पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं कितना खतरा है और आप  आम लोगों से क्या सावधानी बरतनी चाहिए 

Nipah virus West Bengal suspected cases today


इस आर्टिकल में हम Nipah वायरस से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान और सब भाषा में समझाएंगे आपको ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भरम से बचा जा सके और आप अपना ध्यान रख सके

निपाह वायरस क्या है?

  • निपाह वायरस एक गंभीर और दुर्लभ वायरस है जो इंसान और जानवर दोनों को सकर्मित कर सकता है यह वाइरस सबसे पहले 1998 में मलेशिया देश के अंदर सामने आया थाइसके बाद भारत समेत कई देशों में इसके मामले रिपोर्ट किए गए हैं
  • भारत में  निपाह  वायरस से पहले केरल में सामने आए थे तब से वाइरस स्वास्थ्य विभाग के लिए एक संवेदनशील विषय बन चुका है

निपाह वायरस वेस्ट बंगाल के अंदर आए गए Cases आज के इसके अंदर क्या सच्चाई है?

आज लोग जब “Nipah Virus West Bengal Suspected Cases Today” सर्च कर रहे हैंतो सबसे जरूरी बात समझना यह है कि आपको

जो कॉम्प्लिकेटेड मामले है का मतलब यह नहीं है कि यह बीमारी की पुष्टि हो चुकी है

किसी भी वायरस संक्रमण की शुरुआती लक्षण कहीं दूसरी बीमारियों से मिलते जुलते होते हैं तो उसे बीमारी की पुष्टि नहीं हो पाती कि वह कौन सी बीमारी है वह कैसे शरीर को हानि पहुंचती है कौन सा ड्रग उसको खत्म कर सकता है यह पुष्टि एकदम नहीं होती है इसमें बहुत ज्यादा समय लगता है रिसर्च लगती है पैसा लगता है सरकार का साइंटिस्ट का एकदम नहीं पता लगता है कोई भी बीमारी आती है वह कौन से प्रकार की है कैसे नुकसान दे रही है

स्वास्थ्य विभाग हर मुश्किल से मुश्किल कोशिश कर रही है कि कैसे की जांच अच्छे से हो जाए उसके बाद ही आधिकारिक पुष्टि हो किस बीमारी के बारे में

पश्चिम बंगाल जैसे बड़े और बहुत ज्यादा आबादी वाले राज्य में अगर कोई मरीज गंभीर बुखार या न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचता है तो डॉक्टर सावधानी के तौर पर निपाह   के साथ दूसरी बीमारियों की जांच करवाते हैं


संदिग्ध मामलों की खबर क्यों सामने आ जाती है?, Nipah virus West Bengal suspected cases today


जब किसी राज्य के अंदर -

  • किसी को तेज बुखार हो जाए 
  • सांस लेने में परेशानी हो जाए 
  • बेहोशी या झटके आ जाना  
  • अचानक तबीयत भी करना
Nipah virus West Bengal suspected cases today


इन सब लक्षण वाले मरीज सामने आते हैं तो स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ जाता है इसी दौरान मीडिया आ या सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ खतरनाक मामले जैसे शब्द सामने आ जाते हैं

लेकिन यह भी जरूरी है कि हर संदिग्ध मामला निपाह वायरस ना हो


निपाह वायरस कैसे फैलता है?

निपाह  वायरस फैलने के कुछ मुख्य कारण निम्न हो सकते हैं

1. चमगादड़ से संक्रमण होने पर:-

  • फल खाने वाले चमगादड़ निपाह वायरस के प्राकृतिक वाहक बन जाते हैं संक्रमित फल या उनका रस पीने वाले वायरस फैल सकते हैं जब उनको इंसान कहते हैं तो वह फल इंसान के अंदर जाते हैं और यह वायरस फैल जाता है नहीं पता रहता है कि कौन से फल पर चमगादड़ ने खाया है या नहीं इससे यह वाइरस इंसानी शरीर के अंदर प्रवेश ले लेता है

2. संक्रमित व्यक्ति से व्यक्ति को कैसे बीमारी फैलती है:- 

  • अगर कोई व्यक्ति पहले से इस बीमारी की चपेट में आ गया है तो उसे जो भी इंसान संपर्क में आएगा तो वह इस बीमारी को उसे इंसान को दे देगा और इसी प्रकार जितने भी लोग उसे संक्रमित इंसान के कांटेक्ट में आएंगे वह उन सबको है बीमारी दे देगा

3. संक्रमित जानवर कैसे बीमारी को फैला देगा?

  • कुछ मामलों में संक्रमित सूअर या अन्य जानवर इस बीमारी किसी पेट में आ जाते हैं और जैसे इंसान उन जानवरों को खाता है कुछ जगहों पर इंसान जानवरों को खाता है शिकार करके तो वह जो बीमारी होती है वह इंसानों के अंदर चली जाती है जो जो इंसान उसे जानवरों को खाता है उसी के अंदर वह बीमारी आ जाती है

निपाह वायरस के लक्षण क्या-क्या है?, Nipah virus West Bengal suspected cases today


निपाह वायरस के लक्षण शुरुआती में सामान्य लगा सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे वह लक्षण गंभीर हो जाते हैं

  1. बहुत ही तेज बुखार आ जाना
  2. सर दर्द हो जाना
  3. उल्टी या मतली होना
  4.  गले के अंदर बहुत तेज दर्द हो जाना
  5. कुछ भ्रम की स्थिति हो जाना
  6. अचानक से इंसान बेहोश हो जाना
  7. झटका लगा या दौरा जाने
Nipah virus West Bengal suspected cases today



इसी वजह से कई बार शुरुआती केस को “Suspected” कहा जाता है


क्या निपाह वायरस का इलाज या वैक्सीन है या नहीं?

अब तक निपाह वायरस के लिए कोई पक्की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है सरकार के पास इसलिए मुख्य रूप सेसपोर्टेड ट्रीटमेंट पर आधारित होता है जैसे की-
बुखार कंट्रोल करना, सांस लेने में सहायता करना, मरीज कोआइसोलेशन में रखना, 

इसी कारण से रोकथाम की सबसे बड़ी उपाय मानी जाती है


पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी क्या है?

जब भी “Nipah Virus West Bengal Suspected Cases Today” जैसी खबरें आती है तो राज्य का स्वास्थ्य विभाग आमतौर पर यह कदम उठाता है

  1. कॉम्प्लिकेटेड मरीज को आइसोलेट करना, 
  2. सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज देना लैब के अंदर
  3. अस्पतालों को अलग करना कि यह बीमारी आ गई है किसी भी प्रकार का कोई भी कॉम्प्लिकेटेड मिल जाता है बेकार हालत में तो उसकी टेस्टिंग करना और सरकार को बताना कि कोई कैसे आया है इस बीमारी से रिलेटेड
  4. आम जनता को आप आपसे बचाना है कि कैसी बीमारी है किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाना है अगर किसी को बीमारी आ गई है तोकैसे बचाव रखना है इस बीमारी से

यह सभी कदम सावधानी के तौर पर उठाए जाते हैं और आम जनता को बताया जाता है

आम लोगों को क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए?

1.साफ सफाई का ध्यान रखें:-  
  • बार-बार अपने हाथ धोयास्पाई का पूरा ध्यान रखिए खुले या कटे हुए फल को खाने से बच्चे उसे पर चमगादड़ों ने खाया हो क्या पता ताकि आप इस बीमारी से बच सके

2. बीमार व्यक्ति से दूर रहे:-  
  • अगर कोई व्यक्ति को तेज बुखार या सांस की समस्या से जूझ रहे हैंतोउससे दूर रहे उसको यह वायरस हो सकता है उसकी पूरी जांच जब तक ना हो जाए उसे इंसान से दूर रहे यह सब शुरुआती लक्षण हो सकते हैं उसकी सांस फूलना या बहुत तेज बुखार आना आपको हमेशा समझदारी से उसे इंसान से दूर हो जाना है जिसको यह दिक्कत हो रही है

3. अफवाह से बच्चे:- 
  • व्हाट्सएप या सोशल मीडिया परआने वाली वीडियो या कोई भी प्रकार की खबर बिना किसी पुष्टि होने से पहले ना भेजे उसे बीमारी का पता होना चाहिए ना की कोई बीमारी हो उसको आगे शेयर कर दे ताकि आपको प्यार जाए और लोग डर जाए इस बीमारी को लेकर उसे खबर का आया कोई वीडियो किसी प्रकार का नहीं पता रहता कि वह है सच है या कोई अफवाह फैल गई है

4. लक्षण दिखे तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें:-  
  • खुद से दवा लेने से बच्चे अगर आपको कोई भी प्रकार की ऐसी परेशानी हो या तो तेज बुखार आ रहा है या आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो खुद से दवाई मत लीजिए नजदीक की किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर जरूर दिखाएं की आपको क्या दिक्कत है उसकी टेस्टिंग करवा आप में लक्षण बताइए क्या-क्या दिक्कत आपकोसोशल मीडिया पर फैल रही है वह आपकाविश्वास मत करिए

आजकल जैसे ही “  Suspected case” शब्द आता है तोसोशल मीडिया पर दर फैल जाता है 


याद रखें हमेशा:-


हर संदिग्ध मामला कंफर्म कैसे नहीं होता हैकि यह बीमारी उसे इंसान को है स्वास्थ्य विभागकी अधिकारी के जानकारी पर ही भरोसा करें डर की बजाय जागरुकता जरूरी है


क्या आम जनता को डरने की जरूरत है?, Nipah virus West Bengal suspected cases today


  • सीधा जवाब यह है कि , –नहीं जब तक कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं होती है तब तक डर फैलने या कहीं भी डर फैलाना फैलाने की कोई जरूरत नहीं है
  • भारत में पहले भी निपाह वायरस के मामले सामने आए हैंऔर कंट्रोल भी किए गए हैं सरकार और मेडिकल सिस्टम पहले से ज्यादा तैयार है इस अगर कोई बीमारी होती है तो उसको जल्दी से जल्दी कंट्रोल करना और उसको खत्म करना भारत सरकार बहुत पहले से ही इस काम में माहिर है
Nipah virus West Bengal suspected cases today


जब तक कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं होती है तब तक डर फैलने या कहीं भी डर फैलाना फैलाने की कोई जरूरत नहीं है भारत में पहले भी निपाह वायरस के मामले सामने आए हैंऔर कंट्रोल भी किए गए हैं सरकार और मेडिकल सिस्टम पहले से ज्यादा तैयार है इस अगर कोई बीमारी होती है तो उसको जल्दी से जल्दी कंट्रोल करना और उसको खत्म करना भारत सरकार बहुत पहले से ही इस काम में माहिर है Final Summary:-
  • आज निपाह वायरस वेस्ट बेंगलमें कुछ केस को लेकर चर्चा हो रही है उसमें सबसे बड़ी जरूरी बात यह है कि सही जानकारी और धैर्य रखेंसंदिग्ध मामले की जांच होना एकसामान्य प्रक्रिया हैना कि घबराने का कारण बनता है किसी भी इंसान के लिए
अगर हम-
अफवाह से दूर रहेंगे, अपने साफ सफाई का ध्यान रखेंगे, लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क जरुर करेंगे, किसी भी खतरे का समय रहते रोका जा सकता है

Post a Comment

0 Comments